पश्चिम बंगाल के मुर्शीदाबाद में वक्फ कानून के विरोध में हुई हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई और 15 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। हिंसक भीड़ ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। केंद्र सरकार ने मामले का संज्ञान लिया है और राज्य सरकार से स्थिति नियंत्रण में लाने को कहा है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि वे इस कानून को राज्य में लागू नहीं होने देंगी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों से शांति बनाए रखनेको कहा है और साथ में ये भी कहा है कि राज्य में वक्फ कानून किसी भी हालत में लागू नहीं होने दिया जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी इस हिंसा पर गहरी चिंता जताते हुए राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी हालात का जायज़ा लेने के लिए मुर्शिदाबाद का दौरा किया है